राष्ट्रीय

राजस्थान : जिंदगी की जंग हार गई चेतना, 10 दिन बाद बोरवेल से निकाला गया बाहर, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

डेस्क : राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 6 साल की मासूम चेतना की जिंदगी बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं. करीब 160 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. गौरतलब है कि चेतना 23 दिसंबर को अपने घर के पास खेलते वक्त 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई थी. हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया था.

समानांतर सुरंग खोदने और चेतना तक पहुंचने के लिए दिन-रात काम किया गया, लेकिन हर कोशिश नाकाफी साबित हुई. राज्य में शायद सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक यह ऑपरेशन 160 घंटे तक चला.

वहीं, चेतना के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर समय रहते बचाव कार्य पूरा किया जाता तो शायद उनकी बेटी को बचाया जा सकता था. हालांकि, प्रशासन ने इसे सबसे कठिन अभियानों में से एक बताया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *