डेस्क : एयर इंडिया की ओर से हाल ही में एक बड़ी राहत की पहल की गई है. एयरलाइंस ने उस दुखद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा देना शुरू कर दिया है. अब तक कुल 229 मृतकों में से 147 यात्रियों और मौके पर दम तोड़ने वाले 19 लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है. इसके अलावा 52 अन्य परिवारों के दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई है, जिनको जल्द ही मुआवजा जारी किया जाएगा. Tata Group ने इस हादसे से जुड़े पीड़ितों के लिए ‘The AI-171 Memorial and Welfare Trust’ नाम से एक ट्रस्ट रजिस्टर्ड किया है. यह ट्रस्ट हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की एकमुश्त सहायता राशि देगा.
इसके साथ ही ट्रस्ट ने B.J. मेडिकल कॉलेज के उस होस्टल की मरम्मत का जिम्मा भी उठाया है, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया था. यह कदम न सिर्फ आर्थिक मदद के लिहाज से अहम है, बल्कि इससे पीड़ित परिवारों को मानसिक और भावनात्मक सहारा भी मिलेगा.
ट्रस्ट की ओर से यह भी कहा गया है कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में लगे मेडिकल स्टाफ, सोशल वर्कर्स, सरकारी कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी विशेष सहायता और सहयोग दिया जाएगा. उनके मानसिक तनाव को दूर करने और उनकी सेवा के प्रति सम्मान प्रकट करने का यह एक प्रयास होगा.