पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” (Bihar Journalist Pension Scheme) के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस फैसले से राज्य के हजारों सेवानिवृत्त पत्रकारों और उनके परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि अब इस योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. यह सीधे-सीधे ढाई गुना की बढ़ोतरी है. सरकार का मानना है कि इससे पत्रकारों को रिटायरमेंट के बाद एक सम्मानजनक जीवन जीने में बड़ी मदद मिलेगी.
यही नहीं, सरकार ने पत्रकारों के परिवार का भी ध्यान रखा है. अगर पेंशन पाने वाले किसी पत्रकार का निधन हो जाता है, तो उनके आश्रित पति या पत्नी को मिलने वाली पारिवारिक पेंशन को भी बढ़ा दिया गया है. अब उन्हें 3,000 रुपये की जगह हर महीने 10,000 रुपये मिलेंगे. यह राशि उन्हें जीवन भर दी जाएगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज के विकास में उनकी अहम भूमिका है. हम शुरू से ही पत्रकारों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं, ताकि वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर अपना काम कर सकें और रिटायरमेंट के बाद भी सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी सकें.”
सरकार के इस फैसले को पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो उन्हें आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगा.