डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया में अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया है. अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के ताजा सर्वे में उन्हें दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता बताया गया है. जुलाई 2025 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 75% की ज़बरदस्त अप्रूवल रेटिंग मिली है. इसका सीधा मतलब है कि सर्वे में शामिल 100 में से 75 लोग उनके काम को पसंद करते हैं और उनका समर्थन करते हैं. यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच किया गया था और इसमें 20 से ज़्यादा देशों के नेताओं को शामिल किया गया.
इस लिस्ट में पीएम मोदी 75% रेटिंग के साथ सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं, लेकिन उनकी रेटिंग 59% है, जो पीएम मोदी से काफ़ी कम है.
तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, जिन्हें 57% लोगों का समर्थन मिला.
चौथे स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी (56%) हैं.
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (54%) हैं.
ट्रंप और मेलोनी जैसे बड़े नाम भी पिछड़े
दुनिया के कई बड़े और जाने-माने नेता लोकप्रियता की इस दौड़ में पीएम मोदी से बहुत पीछे रह गए.
डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ़ 44% लोगों का समर्थन मिला, जबकि 50% लोग उनके काम से नाखुश हैं.
जॉर्जिया मेलोनी (इटली): इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को भी 40% लोगों का ही साथ मिला.
किएर स्टार्मर (ब्रिटेन): ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर को 26% लोगों का ही समर्थन हासिल है.
लूला द सिल्वा (ब्राजील): ब्राजील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा की रेटिंग 32% है.
लिस्ट में सबसे नीचे कौन?
इस रैंकिंग में सबसे कम पसंद किए जाने वाले नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला शामिल हैं. उन्हें सिर्फ़ 18% लोगों का समर्थन मिला, जबकि 74% लोग उनसे असंतुष्ट हैं.