स्थानीय

दरभंगा : चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

02 अप्रैल से 06 अप्रैल तक दो पाली, प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से तथा द्वितीय पाली अपराह्न 01:30 बजे से दिया जाएगा प्रशिक्षण

+2 बी.के.डी (जिला स्कूल), लहेरियासराय, +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय, +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय तथा प्रेक्षागृह, लहेरियासराय को प्रशिक्षण स्थल के लिए किया गया चयनित

दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक – 16/03/2024 द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन- 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है।
इसी कड़ी में 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 मई 2024 तथा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों को सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया, ई.वी.एम. संचालन एवं उनके कर्त्तव्यों के सम्यक् निर्वहन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु तिथिवार प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 02 अप्रैल 2024 को +2 बी.के.डी (जिला स्कूल), लहेरियासराय में प्रथम पाली में 700 पीठासीन पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 700 पीठासीन पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 02 अप्रैल को ही +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में प्रथम पाली में 1,000 पीठासीन पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 1,000 पीठासीन पदाधिकारी को तथा +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय प्रथम पाली में 600 पीठासीन पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 500 पीठासीन पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रकार, प्रथम दिन (02 अप्रैल 2024) को उपर्युक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्र के कुल- 4,500 पीठासीन पदाधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 03 अप्रैल को +2 बी.के.डी (जिला स्कूल), लहेरियासराय में प्रथम पाली में 700 प्रथम मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 700 प्रथम मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में प्रथम पाली में 1,000 प्रथम मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 1,000 प्रथम मतदान पदाधिकारी को तथा +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय प्रथम पाली में 600 प्रथम मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 500 प्रथम मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा
प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार, दूसरे दिन (03 अप्रैल 2024) को उपर्युक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्र के कुल- 4,500 प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। 04 अप्रैल को +2 बी.के.डी (जिला स्कूल), लहेरियासराय में प्रथम पाली में 700 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 700 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में प्रथम पाली में 1,000 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 1,000 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को तथा +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय प्रथम पाली में 600 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 500 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार, तीसरे दिन (04 अप्रैल 2024) को उपर्युक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्र के कुल – 4,500 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। 05 अप्रैल को +2 बी.के.डी (जिला स्कूल), लहेरियासराय में प्रथम पाली में 700 तृतीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 700 तृतीय मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में प्रथम पाली में 1,000 तृतीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 1,000 तृतीय मतदान पदाधिकारी को तथा +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय प्रथम पाली में 600 तृतीय मतदान पदाधिकारी को तथा द्वितीय पाली में 500 तृतीय मतदान पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार, चौथे दिन (05 अप्रैल 2024) को उपर्युक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्र के कुल – 4,500 तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। 06 अप्रैल 2024 को +2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में प्रथम पाली में 800 माइक्रो आब्जर्वर को तथा द्वितीय पाली में 309 सेक्टर पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सभा निर्वाचन, 2024 के लिए नियुक्त जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा सभी नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को अपने-अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व ही निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने कहा कि नियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को तृतीय प्रशिक्षण उनके तृतीय नियुक्ति-पत्र (3rd Appointment Letter) में अंकित योगदान स्थल (Dispatch center) पर दिया जाएगा।

NEWS WATCH