दरभंगा : रेल की अनदेखी के परिणामस्वरूप नित्य कुछ-न-कुछ परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. रेल द्वारा बहुत बार घोषणा की गई है कि यात्रियों को वरिष्ठता के आधार पर सीट का आवंटन किया जाएगा. प्रथम चॉइस नीचे की बर्थ को दिया जाएगा, ताकि उन्हें ऊपर जाने में कोई कठिनाई न हो. लेकिन, रेलवे द्वारा की गई सभी घोषणाएं निरर्थक साबित हो रही हैं. रेलवे की इस अनदेखी और मनमानी से वरीय नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पता नहीं रेलवे को वरिष्ठ नागरिकों की सुध कब आएगी और कब उन्हें इस समस्या से निजात मिल पाएगी. लोग रेलवे की इस मनमानी को समझ नहीं पा रहे हैं.
