पटना : सुल्तानगंज थाना के पास आज एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात सुल्तानगंज थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना से 300 मीटर की दूरी पर मलेरिया कार्यालय है. इसी के पास चाय की दुकान है, जहां रोज की तरह चाय पीकर लौट रहे वकील जितेंद्र कुमार महतो को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.