स्थानीय

दरभंगा : कल से 13 तारीख तक संस्कृत विश्वविद्यालय में रहेगा अवकाश

4 व 5 अक्टूबर को खुली रहेगी कुछ शाखाएं

दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में कल से यानी दो अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। दो को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती है। इसी तरह तीन अक्टूबर को नवरात्र पर कलश स्थापना के लिये घोषित अधिकृत अवकाश है। वहीं, कर्मचारी संघ की मांग पर दुर्गा पूजा के अवसर पर चार व पांच , सात, आठ व नौ अक्टूबर तक विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग तथा शिक्षा शास्त्र विभाग बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। छह को रविवार है।राजभवन, पटना से 10 से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा व जयप्रकाश जयंती पर अधिकृत अवकाश पहले से ही घोषित है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि उक्त अवकाश अवधि तीन से 13 अक्टूबर तक आकस्मिक कार्यों के सम्पदान के लिए डॉ० सुनील कुमार झा, उपकुलसचिव-दो, राजामणि मंडल, माली तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी केयर टेकर एवं एन.जी.ओ. के सुपरवाईजर को अधिकृत किया गया है। वहीं दूसरी ओर, वेतन-पेंशन के भुगतान तथा विधिक कार्यों के लिए चार व पांच अक्टूबर को लेखा शाखा, स्थापना-दो, विधि शाखा, कुलसचिव कार्यालय खुले रहेंगे। कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश पर इस आशय की सूचना प्रभारी कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह ने मंगलवार को जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *