डेस्क : मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक की जीत हुई हैं.
सना मलिक की जीत पर फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ट्वीट पर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे. वहीं आगे ECISVEEP और SpokespersonECI को @ टैग कर लिखा, अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ? फिर आगे @टैग पर लिखा @NCPspeaks