काले रंग की लग्जरी गाड़ी और हाथ में ताबड़तोड़ गोलियां उगलती राइफल ! यह हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर का देवर ललित नागर है. ललित नागर और जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया अपने गुर्गों के साथ एक किसान की जमीन पर पहुंचे और प्लॉट पर कब्जे के विवाद में धुंआधार फायरिंग करके अपनी हनक का एहसास कराया. मामला दर्ज, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं.