डेस्क : दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए रिश्वत देने के आरोपों को लेकर व्हाइट हाउस ने एक अहम बयान जारी किया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि अमेरिका इन आरोपों से वाकिफ है और इस मामले पर नजर रखे हुए है. हालांकि, उन्होंने भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि यह मामला द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं डालेगा.
कैरिन जीन पियरे ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) और न्याय विभाग (DoJ) अधिक जानकारी दे सकते हैं. लेकिन भारत और अमेरिका के रिश्ते गहरे और मजबूत नींव पर टिके हैं. उन्होंने कहा, “हमने पहले भी कई मुद्दों का समाधान किया है और इस मामले को भी हल करने का भरोसा रखते हैं.”