बोले- दरभंगा रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता और आवश्यक सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
दरभंगा (निशांत झा) : पूरे देश में रेलवे संरचना का आधुनिकरण किया जा रहा तथा यात्री सुविधाओं में भी दिन-प्रतिदिन बदलाव कर उसे सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। मिथिला के केंद्रबिंदु माने जानेवाले दरभंगा रेलवे स्टेशन को 340 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। पूरे स्टेशन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा, आरओ प्लांट, सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट, 720 स्टील चेयर तथा स्टेशन की दोनों दिशा में प्रवेश द्वार जैसे अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य डॉ. गोपालजी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही हैं। सांसद डॉ. ठाकुर आज गुरुवार को समस्तीपुर रेलवे के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सहित दो दर्जन से अधिक रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे।
सांसद डॉ. ठाकुर ने 340 करोड़ की लागत से दरभंगा स्टेशन के विकास को रेखांकित करते हुए बताया कि इस स्टेशन की मेन बिल्डिंग विश्वस्तरीय लुक की रहेगी तथा स्टेशन के दोनों तरफ पूरब में दो मंजिला, जबकि पाश्चिम दिशा में पांच मंजिला प्रवेश द्वार रहेंगे। स्टेशन पर 2.25 करोड़ की लागत से बने गेस्ट हाउस को तत्काल अन्य जगह स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने बैठक में ट्रेन में यात्री सुविधाओं के लिए मेनू चार्ट में चूड़ा-दही और मखान जैसे परंपरागत खानपान को चालू किए जाने का विचार रखा। वहीं तकनीकी तथा अन्य आधुनिक सुविधाओं में लिफ्ट, फुट ब्रिज, एटीएम, इंटरनेट विविआईपी लॉज, मॉडर्न रेस्टोरेंट, उन्नत टिकट प्रणाली, कोच निर्देशक यंत्र हाई मास्क लाइट मल्टीलेवल कार पार्किंग विकलांग तथा जीआरपी बैरक के निर्माण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन मौलिक सुविधाओं के साथ शीघ्र ही दरभंगा रेलवे स्टेशन की गरिमा देश ही नहीं, विश्वस्तर पर चर्चा का विषय बनने जा रही है। सांसद डॉ. ठाकुर ने पूरे स्टेशन क्षेत्र तथा परिसर में साफ-सफाई पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि इन कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए वर्तमान भवन को यहां से स्थानांतरित कर नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। रेलवे के क्षेत्र में हो रहे नित नए विकास के लिए सांसद डॉ. ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तथा एनडीए की प्राथमिकता में दरभंगा तथा मिथिला का विकास शामिल है।
सांसद के साथ बैठक में डीआरएम विनय श्रीवास्तव, वरीय डीसीएन अनन्या स्मृति, एसडीएन कॉर्डिनेशन संजय कुमार, एडीईएन निशांत चौधरी, उप मुख्य अभियंता मंटू कुमार, दरभंगा के स्टेशन डायरेक्टर अनुराग कुमार, आरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार, एओएम गुड्स राजन सिन्हा, एइएन दरभंगा के साथ भाजपा नेता उदयशंकर चौधरी, अभयानंद झा, संजय सिंह, श्रवण चौधरी, संजीव साह, सुनील कुंवर, सुबोध चौधरी, सुजित मल्लिक, कन्हैया पासवान, प्रमोद चौधरी, मनीष खट्टिक, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।