यूपी के सुल्तानपुर में हनुमान जयंती के दिन शौचालय के लिए गड्ढे की खुदाई के दौरान हनुमान मूर्ति निकली। फूलपुर गांव में जया देवी पांडे अपनी जमीन पर शौचालय बनवा रही थी। अचानक मूर्ति मिलने के बाद यहाँ पुलिस पहुँची। SHO शरदेन्दू दुबे ने मूर्ति की धुलाई कराई। गांव के लोगों ने इस स्थान पर मन्दिर बनाए जाने का फैसला लिया है।
