डेस्क:संभल (उप्र), 4 अप्रैल दिल्ली से आये तीन लोगों को संभल की शाही जामा मस्जिद में कथित तौर पर पूजा और हिंदू अनुष्ठान करने के प्रयास के बाद पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘‘तीन व्यक्ति कार से आए थे और उन्हें विवादित स्थल के पास हिरासत में ले लिया गया. उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें भविष्य में संभल में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी जाएगी.’’
हिरासत में लिए गए लोगों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया, ‘‘हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने दिल्ली से आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. अगर वहां नमाज अदा की जा सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते?’’ अन्य आरोपी वीर सिंह यादव ने कहा, ‘‘हम संभल की मस्जिद में अनुष्ठान करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया