अन्य

मुंबई से सटे ठाणे में तेज हवाएं और धूल भरे तूफान से नागरिकों में हड़कंप

डेस्क:महाराष्ट्र में कई जगहों पर मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला है. मुंबई से सटे ठाणे में भी मौसम में बदलाव आया है दोपहर में अचानक से तेज हवाएं चलने लगी और एक बड़ा धूल भरा तूफान उड़ता हुआ दिखाई दिया. जिसके कारण लोग भी काफी घबरा गए. इस वीडियो में देख सकते है की किस तरह से तेज हवाएं चल रही है और धुल का गुब्बार भी ऊपर उड़ रहा है. इस दौरान लोग भी इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए. ये धुल भरा तूफान इतना भयावह था कि सामने का रास्ता भी बिलकुल नजर नहीं आ रहा था.काफी देर तक लोग इस धुल भरें तूफान में रहे. कई लोग इससे बचते हुए नजर आएं.बता दें की पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश और तूफान के कारण फसलों और लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. मुंबई शहर और ठाणे के आसपास में भी पिछले दो से तीन दिनों से बादल छायें हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *