बोले- जेपी नड्डा के कार्यकाल में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत का बनाया रिकॉर्ड, शीर्ष नेतृत्व की छवि और सोच भाजपा कार्यकर्ताओं
दिल्ली (निशांत झा) : भाजपा केवल एक लोकतांत्रिक दल ही नहीं है, वरन बड़ा परिवार है, जहां नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के बीच एक सैद्धांतिक और वैचारिक समन्वय होने के कारण यह संगठन के मुद्दे पर विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है, जिसकी सोच और नीतियों में राष्ट्रीय अस्मिता तथा सांस्कृतिक व वैचारिक राष्ट्रवाद की मजबूत परिकल्पना समाई हुई है। भाजपा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उपरोक्त बातें कही।
इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार नड्डा को पाग व अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि दरभंगा एम्स तथा डीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए इनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है। सांसद डॉ. ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी एवं प्रखर राजनेता बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भाजपा के संगठन को बूथ स्तर पर एक नई पहचान मिली जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
सांसद डॉ. ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात के क्रम में बिहार स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन के मुद्दे पर भाजपा एक उदाहरण है जहां एक साधारण कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष पद को प्राप्त कर सकता है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने भाजपा संगठन को सूचिता तथा पारदर्शिता के मुद्दे पर एक आदर्श उदाहरण बताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व संगठन के भीतर सेल्फ लीडरशिप की भावना को विकसित करने के लिए उत्साहवर्धन किया जाता है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट के क्रम में मिथिला क्षेत्र में पानी में अत्यधिक अर्सेनिक की मात्रा के कारण कैंसर रोगियों की हो रही लगातार वृद्धि अवगत कराते हुए कहा कि उसके रोक के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक उच्चस्तरीय टीम के द्वारा इसके सघन जांच और उसके उपायों की सख्त जरूरत है, ताकि आनेवाले समय में कैंसर बीमारी यहां के लोगों के लिए अभिशाप नहीं बन सके। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि एक तरफ जहां पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की गरिमा और प्रतिष्ठा विश्व स्तर पर स्थापित हो रही है वहीं गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा तंत्र को ऐतिहासिक मजबूती मिली है, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के कार्यकाल में भाजपा ने दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है।