स्थानीय

दरभंगा : 12 एवं 13 अप्रैल को मैथिली लोक संस्कृति मंच आयोजित करेगा ‘मिथिला महोत्सव’

दरभंगा (निशांत झा)। मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में मिथिला महोत्सव 1997 से मनाया जा रहा है जो इस साल भी 12 एवं 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। लोक भाषा एवं लोक संस्कृति पर आधारित यह कार्यक्रम लहेरियासराय में होता है। इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष दरभंगा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अंबर इमाम हाशमी बनाए गए हैं। संरक्षक आईआईटियन खरगपुर के प्रोफेसर रहे यूके झा को बनाया गया है। इस कार्यक्रम में एक स्मारिका ‘अछिन्जल’ अध्यक्ष श्री चंद्रेश के संपादकतत्व में निकाला जाएगा. कार्यक्रम के स्वागत सचिव रणजीत कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका झा, कवि सम्मेलन प्रभारी डॉ. विजय शंकर झा एवं मुन्नी मधु रहेंगी। कार्यक्रम में भारत और नेपाल के वक्ताओं द्वारा मिथिला में पलायन की समस्या और समाधान पर चर्चा होगी। मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार आचार्य एवं अमर कुमार रहेंगे और व्यवस्था प्रभारी राजेश चौधरी व विजय कुमार यादव आदि हैं। कार्यक्रम 12 और 13 अप्रैल को रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल, बलभद्रपुर, लहेरियासराय में आयोजित होगा।

यह जानकारी मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव पर्व सर्वोदय शंकर मिश्रा ने दी। बैठक की अध्यक्षता पंडित राम नारायण झा ने की। बैठक में मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रो. श्रीउदय शंकर मिश्र, प्रो. सुधीर कुमार झा, उमेश चौधरी, अमितेश कुमार सिंह, चौधरी हेमचंद्र राय, श्री चन्द्रेश, राजेश चौधरी, उपेन्द्र पोद्दार, मुन्नी मधु आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *