स्थानीय

दरभंगा : आरबी जालान कॉलेज में छात्र-छात्राओं को NSS में भागीदारी के लिए किया गया प्रेरित

दरभंगा : रामाबल्लभ जालान महाविद्यालय, बेला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आज प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी ने एनएसएस स्थापना दिवस क्या है तथा इसको मनाने के उद्देश्य के बारे में छात्र-छात्राओं के बीच विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वर्सर डॉक्टर केके अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने सुझाव दिया कि हर छात्र-छात्रा को एनएसएस में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. एसएन राय ने एनएसएस के स्थापना दिवस के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, छात्रों को साक्षरता संबंधित कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करनेवालों में डॉ. अब्दुल हादी सिद्दिकी शिक्षक प्रतिनिधि, प्रो. लाल टूना झा, डॉ. उग्र नारायण त्रिवेदी, प्रो. कैलाश नाथ झा, प्रो. ममता झा, प्रो. शंभू शंकर प्रसाद, वीरेंद्र पासवान, सुरेश पासवान एवं छात्र दलनायक सुजीत कुमार, अमन, सोनिया कुमारी, प्रीति, सपना, अनुराधा, अनिशा, गुंजा, अंजलि, शिवानी, सुलेखा, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *