स्थानीय

दरभंगा : एमआरएम महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

दरभंगा : एमआरएम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविकाओं द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर की गई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. श्यामचंद्र गुप्त ने एनएसएस दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि युवा शक्ति अपनी प्रतिभा को सही दिशा एनएसएस के माध्यम से बेहतर तरीके से दे सकती है।विद्यार्थी जीवन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र और समाज की सेवा करना है और सच्चाई व अच्छाई के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति व प्रगति के रास्ते पर आगे लेकर जाना है व हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता खानम ने स्वयं सेविकाओं को एनएसएस की स्थापना के संबंध में जानकारी दी। एनएसएस का इतिहास, समग्र उद्देश्य, राष्ट्र एवं व्यक्तित्व विकास में इसका महत्व बताया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है। हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए। अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए। सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर विभिन्न स्वयं सेविकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता खानम द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं ज्योति रानी, कुमारी स्मिता, श्रुति कुमारी, कुमारी खुशी के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *