स्थानीय

आनेवाला युग महिलाओं का युग साबित होगा : डॉ. मो. रहमतुल्लाह

एमके कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

दरभंगा (नासिर हुसैन) । महारानी कल्याणी महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने आगत अतिथियों व उपस्थित आचार्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा आनेवाला युग महिलाओं का युग साबित होगा। बिहार देश का पहला राज्य बन गया है,जिन्होंने सबसे पहले पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। केंद्र सरकार ने भी सदन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये 33% आरक्षण दिया जो कि निकट भविष्य में लागू होगी। अब सड़क से लेकर सदन तक महिलाओं की आवाज बुलंद होगी। बिहार सरकार व केंद्र सरकार महिला शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिये विभिन्न स्कीमें चला रही है। बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं व कन्या उत्थान योजना सहित दर्जनों स्कीमों से छात्राएं सशक्त हो रही है। इसीलिए अब अबला नहीं सबला बने हमारी छात्राएं। आप सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई प्रेषित करता हूँ। मुख्य अतिथि वार्ड नं. 36 की वार्ड सदस्या फिरदौस जहां ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास गवाह है कि जहां महिलाओं का सम्मान है, वो परिवार, समाज व राष्ट्र सशक्त हो रहा है। सदी दर सदी महिलाओं ने अपने व अपने समाज के अधिकार के लिये अपना आवाज बुलंद करती आ रही है। लोकतंत्र ने हमें लगभग सभी अधिकार दिया, अब समय आ गया है कि हम अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग हो और अगर हम सजग होते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब महिलाएं शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्त होंगी। आगे उन्होंने नारीवादी आंदोलन के दौरान विश्व की प्रमुख महिलाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्राओं को जागरूकता का मंत्र दिया। अंत में उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

आधुनिक समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः साक्षी कुमारी, आस्था चौधरी, अनन्या सिंह, जान्वी सिंह, मनीषा, आरती ज्योति व अपराजिता सिन्हा ने अपना स्थान बनाने में सफल रही, जिसको कलम व ट्राफी देकर प्रधानाचार्य ने पुरुस्कृत किया। मंच संचालन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह खेल पदाधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र ने किया। महाविद्यालय के वरीय शिक्षक सह इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. परवेज अख्तर, महाविद्यालय के बर्सर सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शम्से आलम, परीक्षा नियंत्रक सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक प्रभात, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक सह गणित विभागाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, प्रधान सहायक कन्हाई कुमार चौधरी, वरीय लेखापाल विमल कुमार व सहायक शेखर कुमार चौधरी सहित सभी आचार्य व कर्मी उपस्थित थे।

आधुनिक समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः साक्षी कुमारी, आस्था चौधरी, अनन्या सिंह, जान्वी सिंह, मनीषा, आरती ज्योति व अपराजिता सिन्हा ने अपना स्थान बनाने में सफल रही, जिसको कलम व ट्राफी देकर प्रधानाचार्य ने पुरुस्कृत किया। मंच संचालन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह खेल पदाधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र ने किया। महाविद्यालय के वरीय शिक्षक सह इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. परवेज अख्तर, महाविद्यालय के बर्सर सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शम्से आलम, परीक्षा नियंत्रक सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक प्रभात, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक सह गणित विभागाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, प्रधान सहायक कन्हाई कुमार चौधरी, वरीय लेखापाल विमल कुमार व सहायक शेखर कुमार चौधरी सहित सभी आचार्य व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *