स्थानीय

दरभंगा : वैश्य सूड़ी समाज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किए गए रामनाथ पंजियार

 

दरभंगा (नासिर हुसैन) । अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के तत्वाधान में रौशन झा के निजी आवास पर सम्मान कार्यक्रम संघ के संयुक्त सचिव, शैलेंद्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता मे रखा गया। वही फुल कुमार झा टेकटारिया द्वारा अखिल भारतीय मिथिला संघ के उपाध्यक्ष, रामनाथ पंजियार को वैश्य शूड़ी समाज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पाग चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने रामनाथ पंजियार के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर संयुक्त सचिव, शैलेंद्र कुमार कश्यप ने रामनाथ पंजियार को वैश्य सुड़ी समाज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कहा इनके द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया जाता रहा है। वहीं उनके समाज के द्वारा हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग किया जाता रहा है। उन्हें सम्मानित किए जाने पर श्री पंजीयर ने कहा मै अपने अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा परिवार का इस सम्मान के लिए आभारी रहूंगा। हमारे समाज के पूर्वजों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में जैसे शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़कर हिस्सा लिया है। जिसमें सभी जाति धर्म के लिए सामाजिक एवं विकास के काम किया गया है। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन एम के चौधरी किया गया। मौके पर संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा, फूल कुमार झा उर्फ टेकटारिया, विकास कुमार झा उर्फ छोटू, एम के चौधरी, हरि महतो, गणेश कुमार, सुप्रिया, श्रवण कुमार झा, हुसैन मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *