जिलाधिकारी को सौंपा मांग-पत्र
दरभंगा (नासिर हुसैन) । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर एमडीएम रसोइया संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर रसोईया के द्वारा धरना दिया गया। जिसमे कहा आज वर्षो से उपेक्षित,शोषित ,पीडित सरकारी विधालयो मे कार्यरत एमडीएम रसोईया के साथ नाइन्साफी के खिलाफ प्रधानमंत्री का ध्यानाकृष्ट कराने के लिए जिलाधिकारी के समक्ष एमडीएम रसोईया एकता संघ के बैनर तले शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व संघ की प्रदेश अध्यक्ष जुली देवी,प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्षा जहाना खातून की अध्यक्षता मे हुई सभा को संबोधित करते हुए हम श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डा.रोहित पासवान ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दुहाई देने वालो के राजपाट मे एमडीएम रसोईया गुलामी से बदत्तर जिन्दगी जीने को मजबूर है जिसमे लाखो की संख्या मे सिर्फ महिला रसोईया कार्यरत है जिन्हे मात्र दस महीने का सोलह सौ पचास रुपैया की दर से प्रतिमाह मानदेय मिलता है जो कि घोर अन्याय है, धरना को संबोधित करते हुए हम श्रमिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमण कु.मिश्रा ने कहा बिहार मे न्यूनतम मजदूरी चार सौ रुपैया है लेकिन एमडीएम रसोईया को न्यूनतम मजदूरी कानून का भी लाभ नही मिलना असंवैधानिक व अमानवीय है। उन्होने कहा संघ एवं हम श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के दत्ता के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमडीएम रसोईया को सरकारी कर्मी घोषित करने,एमडीएम रसोईया के मानदेय राशि मे सम्मानजनक वेतन देने,पी.एफ.,मेडिकल सुविधा,ड्रेस सुविधा समय पर देने,10 माह के जगह 12 महीने का मानदेय देने,सेवानिर्वृति, पेन्शन लाभ देने,अठारह हजार रु.प्रतिमाह मानदेय देने की मान्गो को लेकर खुशी की जगह दुखी होकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से महिलाये आवाज बुलंद कर रही है। संघ की प्रदेश अध्यक्षा,जुली देवी ने केन्द्र राज्य सरकार से शीघ्र एमडीएम रसोईया को सम्मानजनक वेतन सहित न्यायोचित मान्गे पूरी करने का आग्रह करते हुए मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन और तेज करते हुए आगामी चुनाव मे सबक सिखाने का अभियान चलायेगे। इस अवसर पर 6 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी दरभंगा के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर सखी देवी,अनिता देवी,सुर्यकला देवी,बबिता देवी,मंजू देवी,मिश्रीलाल मंडल,कविता देवी,अर्चना देवी ,सीता देवी,सुमित्र देवी,किरण देवी,शान्ति देवी आदि ने भी संबोधित किया।