दरभंगा (नासिर हुसैन) । शनिवार को महात्मा गांधी कालेज की ओर से अभिनंदन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि नगर विधायक सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा दरभंगा मेरी जन्म एवं कर्मभूमि रही है। यहां की जनता के बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए मेरे विभाग से संबंधित कार्य इस जिला की प्राथमिकता में रहेगी। उन्होंने कहा इस विभाग में वैसे तो काफी चुनौतियां है, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप सभी का स्नेह एवं सहयोग बना रहा तो इसमें शतप्रतिशत सफलता मिलेगी. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कालेज के विकास मे आप सभी लोगों का त्याग एवं समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है. आपलोगों ने बिना वेतन का 40 वर्षों का बहुमूल्य इस कालेज को समर्पित किया है. जिसका नतीजा है कि विवि के संशाधनयुक्त कालेजों मे अपना कालेज भी शुमार है. मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. सेवानिवृत्त शिक्षकों से आग्रह है कि आप सभी कालेज के विकास में अपना सहयोग बनाए रखें।
अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नेहरा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शासी निकाय के वि. वि. प्रतिनिधि डॉ.अजीत कुमार चौधरी ने अध्यक्ष के रूप में पिछले 15 वर्षों में श्री सरावगी द्वारा किए गए महाविद्यालय के विकास के कार्यों की चर्चा की तथा आग्रह किया महाविद्यालय पर विशेष ध्यान देने की कृपा करें।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजीत कुमार सिंह,पूर्व कुलसचिव ने कहा कि इस महाविद्यालय के लिए यह एक गौरव का क्षण है कि मंत्री रूप में आपका आगमन महाविद्यालय परिसर में हुआ, इससे महाविद्यालय के शिक्षा कर्मचारी प्रफुल्लित एवं उत्साहित हैं। अभिनंदन समारोह में बोलते हुए शासी निकाय के सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह ने मंत्री श्री संजय सरावगी को महाविद्यालय का मान और अभिमान बताया और कहां की आपको अपने बीच पाकर महाविद्यालय का कण कण गौरान्वित हैं। प्रधानाचार्य डॉक्टर राधाकृष्ण प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया एवं मंत्री महोदय को अभिनंदन पत्र समर्पित किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अविनाश कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के तीन शिक्षक डॉ मदन लाल केवट पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ.उपेंद्र प्रसाद पूर्व विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग एवं पूर्व वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उत्तिमलाल साहू तथा दो तृतीय वर्ग कर्मचारी हरेराम कुशवाहा एवं मदन पंजियार को सेवांत लाभ का चेक तथा पाग चादर से मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर होली मिलन समारोह में मंत्री ने शिरकत की। तथा सहभोज में भाग लिया।