मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्थानीय

महिलाओं का उत्थान तभी होगा, जब हमारी मां-बहन और बेटियां शिक्षित होकर स्वावलंबी होंगी : अंजुम आरा, महापौर

 

 

मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दरभंगा (नासिर हुसैन) । मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मनसुखनगर एकमीघाट लहेरियासराय दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खूबसूरत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने दीप जलाकर किया। महापौर ने अपने संबोधन में कहा आज पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी मां बहनों देश की बेटियों को शुभकामनाएं दे रहा है और उसकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबध है। उन्होंने कहा महिलाओं का उत्थान तभी होगा जब हमारी मां बहनें , बेटियां शिक्षित होकर स्वाबलंबी होगी तभी देश, राज्य एवं गांव समाज तरक्की करेगा उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहिए विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षित करना हमारा पहला कर्तव्य है। एक महिला अगर शिक्षित हो गई तो पूरा परिवार खानदान शिक्षित हो जाएगा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला की सुरक्षा हेतु बहुत बड़ी बड़ी बाते करते हैं मगर जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा है । सरकार सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन उसे पर पूरी तरह अमल नहीं करती है इसलिए सरकार को चाहिए कि महिला के सुरक्षा हेतु पूरा सहयोग करें और अपने वादे को अमली जामा पहनावे सिर्फ बात करने से काम नहीं चलेगा । श्रीमती महापौर ने यह भी कहा कि हम अगर शिक्षित रहेंगे तो अपने अधिकार की बात करेंगे अच्छे बुरे कि मुझे पहचान होगी इसलिए हमारी मां बहनों को पढ़ना चाहिए । उन्होंने डेंटल कॉलेज में महिला दिवस के अवसर पर प्रोग्राम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए यज्ञ भी कहा आज जो छात्राएं डाक्टर बनने के लिए शिक्षा ग्रहण कर रही है केवल डाक्टर बनना कमाल नहीं है बल्कि डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना कमाल है। उन्होंने ने यह भी कहा डाक्टर के साथ साथ समाज में अपनी पहचान बनानी होगी सिर्फ डॉक्टर बनकर आप रास्ता साफ नहीं हुआ है बल्कि आप की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने ने कहा समाज में सेवा करना भी उनका कर्तव्य है तभी एक अच्छे डॉक्टर होंगे उन्होंने अपने संबोधन में मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेशात शौकत को धन्यवाद देते हुए कहा के आपने आज मुझे इस तरह के प्रोग्राम में मौका दिया है मैं इसके लिए आपका शुक्रगुजार हूं इस कॉलेज का भवन देखने एवं छात्र एवं छात्राओं को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां की प्रशासनिक व्यवस्था बहुत अच्छी है मैं उम्मीद करती हूं की भविष्य में यह कॉलेज दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता रहे। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में डाक्टर तौसीफ फ़ज़ल, डाक्टर हसन अशरफ, डाक्टर अंकित कुमार, डाक्टर रंजीत कुमार तिवारी व राशिद अनवर समेत अन्य छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *