स्थानीय

दरभंगा : जिला खेल महोत्सव-2024 में दूसरे दिन कई खेलों में दिखीं नव प्रतिभाएं

दरभंगा : जिला खेल संघ, दरभंगा द्वारा नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित जिला खेल महोत्सव 2024 के दूसरे दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. महोत्सव के अंतर्गत आज जहां बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल की प्रतियोगिता दरभंगा क्लब में, वहीं शतरंज की प्रतियोगिता इनडोर हॉल में तथा टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम के भीतर परिषद में आयोजित हुई है. सर्वप्रथम आज टेबल टेनिस अंडर 9 वर्ष में समर विजय विजेता बने, वहीं केशव राज उपविजेता बने. दोनों खिलाड़ियों ने अपने विद्यालय जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया. अंडर 16 वर्ष के बालिका वर्ग में होली क्रॉस की छात्रा विजेता रही, वहीं जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की मौसम उपविजेता बनी. अंडर 16 बालक वर्ग में सिद्धांत, सेंट्रल इंग्लिश स्कूल विजेता बने. इसी स्कूल के श्रेयांश कुमार उपविजेता रहे. बैडमिंटन के बालिका वर्ग में सर्वव्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिशनपुर विजेता तथा तान्या ठाकरान केंद्रीय विद्यालय की छात्रा उपविजेता बनीं. वहीं, बालक वर्ग में मोहम्मद आसिफ अली ने विजेता तथा रोशन कुमार ने उपविजेता बनकर संत टेरेसा मेमोरियल कान्वेंट स्कूल पब्लिक स्कूल के लिए दोनों कप अर्जित किया. चेस में वैष्णवी कुमारी पब्लिक स्कूल विजेता रही, उपविजेता लक्ष्मी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय धारिम रही. जयेश मिश्रा विजेता दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल, सूर्य श्रीवास्तव इंग्लिश स्कूल दरभंगा उपविजेता रहे. टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में वुडबाइन मॉडल स्कूल और एमएल एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश किया. यह जानकारी जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *