दरभंगा (निशांत झा) : केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के 17 विद्यालयों का चयन किया गया है। अब इन विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। सुदूर देहाती क्षेत्रों के लिए केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में लिया गया यह निर्णय दूरगामी और प्रभावी साबित होगा। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब गांव-देहात के बच्चों को अपने निकटवर्ती जगहों पर ही 12वीं तक पढ़ने की सुविधा उपलब्ध होगी जो समय, संसाधन तथा सुविधा के हिसाब से वरदान साबित होगा। उन्होंने पीएम श्री योजना के लिए चयनित विद्यालयों की जानकारी देते हुए कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के बापू स्मारक हाई स्कूल, कर्पूरी ठाकुर एसएचएस हाई स्कूल लहेरियासराय, बहेरी के + 2 हाई स्कूल कमालपुर कटबासा, एसएन हाई स्कूल बहेरी, जयानंद हाई स्कूल बेनीपुर, बिरौल के सती हाई स्कूल पररी, दरभंगा सदर के एमएल एकेडमी दरभंगा, ग्रामीण के आदर्श हाई स्कूल अतिहर ग़ौराबौराम के हाई स्कूल आसी, घनश्यामपुर के बीडी हाई स्कूल पोहदी, जनता हाई स्कूल शिवनगर, हनुमाननगर के देवनारायण हाई स्कूल पंचोभ, किरतपुर के जिकेडी वी हाई स्कूल रसियारी, हाई स्कूल लक्ष्मीपुर काकोरबा, मनिगाछी के डा एन झा प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल, हाई मौबेहट तथा तारडीह के हाई स्कूल कुर्सो का चयन किया गया है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 में पीएम श्री शैक्षणिक अभियान को शिक्षा में आमूल परिवर्तन की शुरुआत बताते हुए कहा कि आनेवाले समय में शिक्षा को सुगम तथा समय व संसाधन के अनुरूप बनाने की दिशा में डबल इंजन सरकार की सोच समीचीन साबित होगी। अब इस योजना में शामिल विद्यालयों की दशा और दिशा बदल जाएगी तथा इसके आधारभूत संरचना, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।