दरभंगा : ‘कुल सपूत जान्यो परै, लखि शुभ लच्छन गात, होनहार बिरवान के, होत चीकने पात’, उपरोक्त कथन को चरितार्थ किया है मब्बी ओपी अंतर्गत बांध बस्ती निवासी रंजीत पासवान के द्वितीय पुत्र पिंटू कुमार पासवान ने.
पिंटू बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं, वर्ष 2016 मैट्रिक परीक्षा व 2018 इंटर परीक्षा में जिला में टॉप टेन में रहे थे. आर्थिक अभाव की वजह से वो अपने लक्ष्य- इंजीनियरिंग क्षेत्र को मन में ही रखते हुए शिक्षक बनने हेतु ‘डीएलएड इंट्रेंस’ में सम्मिलित हुए. वर्ष 2021 में पीटीसी, माधोपट्टी, दरभंगा से डीएलएड 87% से पास किया. इस बीच काफी कठिनाई झेलते और संघर्ष करते अपनी पढ़ाई ट्यूशन कर जारी रखी. वह टीआरई-1 में महज 1 अंक से पिछड़ गए, लेकिन परिवार व मित्रजनों के प्रोत्साहन के बल पर वो महज 21 साल में ही ‘बीपीएससी शिक्षक परीक्षा’ में वर्ग 1-5 में सफल हुए हैं.
इस शानदार सफलता पर परिवार सहित गांव वाले भी पिंटू को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. पिंटू की इस प्रशंसनीय सफलता पर उन्हें बधाई देनेवालों में चाचा शिक्षक मोहन पासवान, शिक्षक सुशील पासवान, शम्भू पासवान, पंकज पासवान, संजीवन पासवान एवं रमन पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य शामिल रहे.