पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है।
आनंद किशोर ने ट्वीट कर जानकार दी है, “कल यानी 3 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा।” अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकेंगे।