अजब-गजब

नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पौत्र को उपहार में दिए ₹240 करोड़ के 15 लाख शेयर

डेस्क : इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को कंपनी के 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए हैं. इसका कुल मूल्य 240 करोड़ रुपये से अधिक है. पोते को शेयर दान में देने के बाद इन्फोसिस में नारायणमूर्ति की हिस्सेदारी 0.40% से घटकर 0.36% हो गई है. अभी उनके पास कंपनी के करीब 1.51 करोड़ शेयर हैं. बता दें, उनके पोते एकाग्र का जन्म 10 नवंबर को 2024 को हुआ था, जिनके माता-पिता रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन हैं. नारायणमूर्ति की 2 नातिन भी हैं, जिनका नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक है. ये दोनों बच्चियां ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की बेटियां हैं.

 

 

NEWS WATCH