स्थानीय

भाजपा बिहार प्रभारी तावड़े से मिलकर दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दी बधाई

दरभंगा (निशांत झा) : आज देश-दुनिया में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की जय-जयकार हो रही है। भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान की चर्चा आज हर स्तर पर उदाहरण बनी हुई है। दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत भाजपा की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही स्वीकार्यता का उदाहरण है। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से उनके आवास पर भेंट कर बधाई देते हुए उपरोक्त बातें कही।

सांसद डॉ. ठाकुर ने दिल्ली में बिहार प्रभारी तावड़े से मुलाकात के क्रम में उन्हें मिथिला की संस्कृति के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ तावड़े जी की इसमें महती भूमिका रही है। सांसद डॉ. ठाकुर ने बिहार प्रभारी तावड़े से हुई मुलाकात को सुखद अनुभूति बताते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार और मिथिला क्षेत्र को मिली प्राथमिकता के विषयों के संबंध में बिहार प्रभारी के रूप में इन्होंने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया, जिसका परिणाम है कि मखाना बोर्ड, फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, पश्चिमी कोशी नहर परियोजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को जगह मिली। सांसद ने बिहार प्रभारी के रूप में तावड़े के नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इनके नेतृत्व में मिली शानदार सफलता, महाराष्ट्र चुनाव में इनके नेतृत्व में मिले प्रचंड बहुमत तथा दिल्ली चुनाव में मिली सफलता ने साबित कर दिया है कि तावड़े एक अनुभवी और दक्ष नेतृत्वकर्ता हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र के लिए भाजपा और केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया तथा वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने इसे सीबीएसई में शामिल किया एवं मैथिली भाषा में संविधान का विमोचन कर विश्व स्तर पर मैथिली को महिमामंडित किया है जो गर्व का विषय है। सांसद डॉ. ठाकुर ने तावड़े से मैथिली और बिहार के संगठन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में पुनः बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए सरकार का बनना तय है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *