पुरुष वर्ग में पैंथर कबड्डी एकेडमी और महिला वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम विजेता
दरभंगा (नासिर हुसैन)। दरभंगा महोत्सव के तीसरे चरण में नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। जबरदस्त प्रदर्शन के साथ आयोजन ने पुरुष एवं महिला, दोनों वर्गों में उत्साह की नई लहर दौड़ा दी।पुरुष वर्ग में पैंथर कबड्डी एकेडमी शानदार जीत दर्ज कर विजेता बनी। उपविजेता का खिताब लहेरियासराय कबड्डी एकेडमी को मिला। वहीं, महिला वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम विजेता और दरभंगा की टीम उपविजेता बनी।
उद्घाटन समारोह में डब्ल्यूआईटी के निदेशक डॉ. अजय नाथ झा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दरभंगा महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत प्रशंसनीय है। यहाँ के युवा ऊर्जा से भरपूर हैं।कबड्डी न केवल शारीरिक विकास में सहायक है, बल्कि स्वास्थ्य सुधार तथा रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न कराती है। विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार मिश्र ने कबड्डी को भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि कबड्डी भारत के सबसे प्राचीन और लोकप्रिय खेलों में से एक है जो शरीर, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अमृत झा ने कहा कि दरभंगा महोत्सव द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता भविष्य में खेल के प्रति रुचि जगाने में मील का पत्थर साबित होगी। सीए नवल मिश्रा ने युवाओं को कबड्डी खेलने के फायदे बताते हुए कहा कि यह खेल जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है। मनीष राज ने इस बात पर जोर दिया कि तेज गति वाले इस खेल से मानसिक दृढ़ता, लचीलापन और निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है। जबकि, डायनामिक इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुमित कुमार ने टीम वर्क, सहयोग और आपसी सौहार्द की महत्ता को रेखांकित किया। अभिषेक कुमार झा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन केशव चौधरी ने किया। कार्यक्रम में सुमित कुमार झा, रणवीर, केशव, कृष्णमोहन झा एवं अमित आदि ने सहभागिता की।