दरभंगा (आईए खान) : जिले के सिमरी थाना अंतर्गत बिरदीपुर गाँव निवासी मो. फज़ले आलम, पूर्व छात्र महासचिव जनता दल, एलएनएमयू, दरभंगा ने बताया है कि उनका शिकायती-पत्र, जो बिरदीपुर तीर मोड़ से शास्त्री चौक के बीच की सड़क की दयनीय स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 21 जनवरी, 2025 को ईमेल द्वारा लिखा गया था, उसका संज्ञान लेने का अब तक कोई चिह्न नहीं दिख रहा है। जबकि, इस सड़क की स्थिति इतनी बदतर है कि आएदिन दुर्घटना होती रहती है। इस सड़क पर बिरदीपुर गाँव की एक बेटी की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। यह सड़क कई गांवों के लोगों के लिए मुख्य रास्ता है।
फज़ले आलम के कथनानुसार, सिमरी थाना अंतर्गत बिरदीपर तीर मोड़ से शास्त्री चौक के बीच की सड़क जो NH-57 से मिलती है, की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यह दूरी लगभग एक किलोमीटर की है। इसकी उचित मरम्मत के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल द्वारा सूचना दी थी। इस सूचना के आधार पर सीएमओ ने चार बार सेक्रेटरी आरईओ को सकरात्मक ईमेल भेजा। परंतु, सेक्रेटरी आरईओ की तरफ से कोई जवाब अब तक नहीं आया। इसलिए, वह एक बार फिर से मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री और पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि उक्त सड़क की मरम्मत अविलंब किया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों की परेशानी दूर हो सके और आएदिन होनेवाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।