स्थानीय

दरभंगा : बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया सड़कों का शिलान्यास

दरभंगा (नासिर हुसैन)। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड में मुख्यमंत्री सड़क अनुरक्षण योजना के तहत लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाली तीन अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास करते हुए विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्व घोषणा कि बिहार के हर गांव, टोले-मोहल्ले एवं बसावट को मुख्य पथ से जोड़ते हुए राजधानी पटना की सुलभ यात्रा 6 घंटे के अंदर पूरी की जाएगी, वह आज स्पष्ट रूप से साकार हो रही है। इस दौरान उन्होंने बहेड़ी प्रखंड के बहेड़ी से बंडुहली, बाड़ा मध्य विद्यालय से बड़ा गांव एवं बहेड़ी हाई स्कूल से बंडुहली तक बननेवाली सड़क की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शुरू से ही कहा करते थे कि मिथिला के विकास के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने यह साकार कर दिखाया। विकास के पैमाने पर दरभंगा आज देश में अव्वल साबित हो रहा है। इसमें बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है और आनेवाले समय में यह गति और तेज होगी जिसमें आपलोगों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र सड़क कनेक्टिविटी के मामले में अव्वल है। पथ निर्माण विभाग की सभी सड़कों का दोहरीकरण हो चुका है और नए पथ को भी ग्रामीण कार्य विभाग से स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग में जोड़ा गया है, जिसका अविलंब निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अभी ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ही चार दर्जन से अधिक सड़क निर्माणाधीन हैं। साथ ही, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि की चर्चा करते हुए कहा कि बहेड़ी महाविद्यालय में स्नातक स्तर तक तीनों संकाय का पठन-पाठन सुनिश्चित किया गया है। साथ ही, अलग से अनुमंडल स्तरीय डिग्री महाविद्यालय, आईटीआई, एएनएम, जीएनएम सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तन करने के साथ-साथ अनुमंडल अस्पताल में सभी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है जो नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही संभव हो सका है। किसानों के लिए खाद-बीज की ससमय उपलब्धता के साथ हर खेत को पानी उपलब्ध कराना सात निश्चय भाग-2 में सुनिश्चित किया गया है जो अंतिम चरण में है। चौधरी ने कहा कि बिजली, पानी एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र आज न केवल जिला में, बल्कि बिहार में किसी से पीछे नहीं है। बस अब आपलोगों के सहयोग की आवश्यकता है, जिससे कि पुनः डबल इंजन की सरकार बिहार में आनेवाले समय में बने, ताकि विकास को और गति मिल सके।

इस अवसर पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, विजय सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामविलास सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, संतोष साह, मनोज कुमार सिंह, दानी प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अजित कुमार, राज कुमार सिंह, संतोष मंडल, शिवम झा, राम चतुर यादव, डोमी मंडल, कैलाश मंडल, राघवेन्द्र प्रसाद, अखिलेश मंडल, रामप्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, रामावतार मंडल, कैलाश कुमार, बिन्दे मंडल, राम गोविंद मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *