डेस्क : जेलर के आवास के बाहर युवती ने जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि जेलर ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं, वो तीन अन्य लड़कियों की भी जिंदगी ऐसे ही बर्बाद कर चुका है. इनमें से एक ने तो जान दे दी. हंगामा कर रही युवती ने बताया कि जिला कारागार में तैनात जेलर प्रदीप कश्यप की तैनाती आगरा में थी, वहां उसने उसे अपने साथ रखा. उसने कहा कि वह उनसे काफी छोटी है, और उनकी पत्नी भी है, लेकिन वह नहीं माने. गोरखपुर में तैनाती के दौरान भी अपने साथ रखा. इसके बाद जब एटा स्थानांतरण हुआ, तब से तीन बार वह जेल के अंदर भी गई है. जेलर ने हर बार कहा कि वह उनके लिए सबकुछ है. साथ रहने से मना करने पर बुरी तरह मारते थे. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि जेलर उसके अलावा तीन अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा ही किया है, जिसके बाद एक लड़की ने परेशान होकर जान दे दी. युवती के मुताबिक, जेलर जान से मारने की धमकी देते हैं, हर जगह गुहार लगा ली मगर उसकी किसी ने नहीं सुनी. जेलर प्रदीप कश्यप ने बताया कि युवती की ओर से लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. घर पर आकर उसने बेवजह गाली-गलौज, धक्कामुक्की और हंगामा किया. युवती के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.