स्थानीय

दरभंगा : जिला फुटबॉल लीग का चैंपियन बना राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब

दरभंगा (नासिर हुसैन)। दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के द्वारा 13 नवंबर 2024 से आयोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का चैंपियन राज बहादुर विशेश्वर फुटबॉल टीम बनी है। मंगलवार को कामेश्वर नगर स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा मैदान में राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब, रामबाग ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब, हरिहरपुर, दरभंगा को 3-0 से हराकर लीग विजेता का खिताब अपने नाम किया। आज खेले गए मैच में विशाल कुमार ने हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि दरभंगा जिला फुटबाल संघ के अंतर्गत कुल 15 फुटबॉल टीमों ने इस लीग प्रतियोगिता में भाग लिया था। यह प्रतियोगिता पिछले डेढ़ महीना से सकरी, हरिहरपुर, कमतौल तथा दरभंगा के नागेंद्र झा मैदान में आयोजित की जा रही थी। लीग चैंपियन बनने के बाद राज परिवार का राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब न सिर्फ दरभंगा जिला की टॉप टीम हो गई है, बल्कि यह टीम बिहार के कई अन्य जिलों में भी अपने खेल से महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी है।

लीग के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि दरभंगा में फुटबॉल को संरक्षण देने से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं, जब पहले की तरह ही देश की नामचीन फुटबॉल टीमें यहां खेलने उतरेंगी। उन्होंने कहा कि राज परिवार हमेशा शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है और यह सिलसिला यूं ही अनवरत जारी रहेगा। दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का दरभंगा से काफी पुराना रिश्ता रहा है। उम्मीद है कि फिर से मिथिला में इस खेल का सुनहरा अतीत वापस देखने को मिलेगा। इस दौरान टीम के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, कोच अमन सिंह, टीम मैनेजर सत्यम सिंह, दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक मनीष राज और सचिव दिनेश पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *