राष्ट्रीय

कोटा : एक और छात्र ने दी जान, इस साल का 7वां मामला

डेस्क : राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में खुदकुशी का नया मामला सामने आया है. मंगलवार को 18 वर्षीय नीट (NEET) अभ्यर्थी अंकुश मीणा का शव उनके पीजी रूम में पंखे से लटका मिला. यह कोटा में इस साल का सातवां छात्र आत्महत्या मामला है. सवाई माधोपुर जिले का 18 वर्षीय छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अंकुश मीणा के कमरे से कोई संदेश नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस का अनुमान है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की. पुलिस के अनुसार, छात्र डेढ़ साल से कोटा में रह रहा था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था. वह प्रताप नगर स्थित एक पीजी रूम में रह रहा था.

दादाबाड़ी पुलिस थाने में सर्कल इंस्पेक्टर एम. लाल यादव ने बताया कि अंकुश मंगलवार सुबह पंखे से लटका मिला. उन्होंने बताया कि अंकुश के रिश्ते के एक भाई ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस एक प्रेम प्रसंग को आत्महत्या की वजह मान रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

परिवार के अनुसार, अंकुश ने नीट की तैयारी के दौरान कोई विशेष मानसिक दबाव नहीं दिखाया. अंकुश के मामा ने बताया कि वह अपने टेस्ट में नियमित रूप से 480 अंक स्कोर कर रहा था, जिससे यह प्रतीत होता है कि अकादमिक दबाव उसका मुख्य कारण नहीं था.

घटना के कुछ घंटे पहले, अंकुश ने अपने पिता से सुबह 8 बजे फोन पर बात की थी, लेकिन उसने कोई परेशानी व्यक्त नहीं की.

कोटा में इस वर्ष छात्रों के आत्महत्या का यह सातवां मामला है. पिछले साल 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी. जनवरी 2025 में ही 6 छात्रों ने खुदकुशी की थी. जिनमें 5 JEE अभ्यर्थी और 1 NEET अभ्यर्थी शामिल थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *