राष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 10 साल के श्रवण सिंह का अद्भुत योगदान ! राष्ट्रपति ने ‘बाल पुरस्कार’ से किया सम्मानित

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब स्कूल बंद थे और सेना तैनात थी, तब पंजाब के चक तरावाली के 10 वर्षीय श्रवण सिंह चुपचाप सैनिकों के साथ खड़े रहे। लगातार खतरे के बीच उन्होंने जवानों के लिए ठंडा पानी, बर्फ, लस्सी, चाय और दूध पहुँचाया और घंटों उनके साथ समय बिताया। श्रवण सैनिकों के लिए मनोबल […]