डेस्क : असम पुलिस ने प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Beer Biceps), कॉमेडियन समय रैना और अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रणवीर इलाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल एक ऑनलाइन कॉमेडी रियलिटी शो ‘India’s Got Latent’ के दौरान अल्लाहबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता और यौन संबंध पर एक सवाल पूछा, जिस पर यह पूरा विवाद हो रहा है.
शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसने इंटरनेट पर भारी विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने पूछा, “अगर आपको अपनी पूरी जिंदगी अपने माता-पिता को संबंध बनाते हुए देखना पड़े या एक बार इसमें शामिल होकर इसे रोकना पड़े, तो आप क्या चुनेंगे?”
इस सवाल पर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ और कई लोगों ने ऑनलाइन कंटेंट पर कड़ी निगरानी और सेंसरशिप की मांग की.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर बताया कि FIR में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा सहित कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का नाम भी शामिल है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटाने की सिफारिश की. NHRC ने कहा, “इस शो में यूट्यूबर्स द्वारा महिलाओं और बच्चों को लेकर बेहद भद्दे और अश्लील बयान दिए गए हैं. ऐसे कंटेंट का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होना समाज, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, गरिमा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है.”
सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह मज़ाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है. मैं बस माफी मांगने के लिए आया हूं. मुझे खुद पर गुस्सा है कि मैंने ऐसा बयान दिया. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जब हमारी स्वतंत्रता दूसरों के अधिकारों पर हमला करने लगे, तो वह समाप्त हो जाती है.”