डेस्क : प्रयागराज में महाकुंभ मेले की जबरदस्त भीड़ से हालात बिगड़ गए हैं. संगम पहुंचने वाले सभी रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. इसी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 9 फरवरी दोपहर 1:30 बजे से 14 फरवरी रात 12:00 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस दौरान स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं रुकेगी. रेलवे के मुताबिक, भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अब दूसरे स्टेशनों का इस्तेमाल करना होगा.
प्रशासन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी हालात सुधरने में समय लग सकता है.