दरभंगा (नासिर हुसैन)। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, दरभंगा द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के निर्णय के आलोक में 11 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए 7 एवं 8 फरवरी को धरना देने के बाद प्रदर्शन निकालकर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित मांग-पत्र सौंपा गया।
धरनास्थल पर संघ की जिलाध्यक्ष शान्ति देवी की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए जिला मंत्री फूल कुमार झा ने मांग की कि केंद्र सरकार नई पेंशन योजना वापस ले और पुरानी पेंशन योजना लागू करे। उन्होंने कहा कि जिन राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है, उन राज्यों को कटौती की गई राशि केंद्र सरकार वापस करे। ठेका संविदा एवं आउटसोर्सिंग नीति वापस लेकर नियुक्त सभी कर्मियों को वेतनमान के साथ स्थाई करे। सभी चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को आयकर से मुक्त किया जाए। भारत सरकार एवं राज्य सरकारों में रिक्त पदों पर बेरोजगार युवकों की बहाली करे। विभिन्न विभागों के आकार को छोटा करने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। राष्ट्रीय उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। श्रमिक विरोधी कानून वापस लिया जाए।
इस मौके पर कर्मचारी नेता मो. ईशा खां, शिवेंद्र कुमार, ताराकांत पाठक, संजय कुमार मंडल, शंभू नाथ झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा मांगों की पूर्ति के लिए लगातार संघर्ष करने का आह्वान किया।
बता दें कि उक्त मांगों को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने 7 एवं 8 फरवरी को देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग-पत्र देने का निर्णय किया था।