अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को लेकर मानविकी संकायाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक
दरभंगा (नासिर हुसैन)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे जुबली हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। समारोह के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु सिंह होंगे। समारोह मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय के संयोजकत्व में हिन्दी, संस्कृत, मैथिली तथा उर्दू विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारी के मद्देनज़र प्रो. राय की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग में आज बैठक आहूत की गई थी। बैठक में प्रो. उमेश कुमार, डॉ. घनश्याम महतो, डॉ. गुलाम सरवर, प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. पुनीता झा, डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. संकेत कुमार झा, डॉ. शांभवी, डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता तथा कुमारी ज्योति ने शिरकत की। बैठक में तय हुआ कि सभी चार विभागों द्वारा ‘वसंत’ विषयक स्वरचित काव्यपाठ का आयोजन होगा, जिसमें तीन चयनित प्रतिभागियों को 21 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक विभाग से सर्वश्रेष्ठ एक-एक प्रतिभागी की प्रस्तुति भी मुख्य समारोह में होगी।प्रतिभागी किसी एक ही भाषा में भाग ले सकेंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 फरवरी तक अपना नाम संबंधित विभाग में दर्ज करा सकते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से राय बनी कि उपरोक्त सभी विभागाध्यक्ष अपने स्तर से 17 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन कर 18 फरवरी तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों की सूची संयोजिका प्रो. मंजू राय को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, डब्ल्यूआईटी निदेशक एवं बीएड (नियमित) के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है। मातृभाषा मैथिली में एकांकी या नाटक का मंचन समारोह का मुख्य आकर्षण होगा।