मुजफ्फरपुर (अभिषेक) : राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तिकरण मोर्चा की बैठक राष्ट्रीय संरक्षक देवी लाल के आवास पर शनिवार को आयोजित की गई। इस दौरान आगामी रामनवमी के शुभ अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में विस्तार से चर्चा हुई कि राम भक्तों के जुलूस को किस प्रकार महिला संगठन सेवा प्रदान कर सकती है। इसमें तय हुआ कि दोपहर को राम भक्तों को ठंडे पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छाछ, पानी की बोतल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी सेवा की जाएगी।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक देवीलाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, जिला संरक्षक डॉ. पल्लवी सहाय, जिला अध्यक्ष जूली चौधरी, जिला महामंत्री रेखा सोनी, जिला कोषाध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, जिला मंत्री रीना कुमारी एवं मीनू शर्मा और वसुंधरा सिंह आदि की उपस्थिति रही।