स्थानीय

समस्तीपुर : कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर : बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।गोली की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, शख्स की मौत हो चुकी थी। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना बंगरा थाना के डीह सरसौना गांव की है।

मृतक की पहचान सरसौना गांव निवासी 50 वर्षीय मो. जफरूल हक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक जफरूल हक समस्तीपुर कोर्ट में मुंशी का काम करता था। जफरूल अपने घर से निकला ही था कि कुछ दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने उसे मृत अवस्था मे देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली का खोका भी बरामद किया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मानें तो इलाके में चल रहे अवैध बूचड़खाने को हटाने के लिए मृतक ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसकी वजह से मृतक इस कारोबार में लगे लोगों के निशाने पर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *