राष्ट्रीय

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में कार्रवाई

डेस्क : यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. आज उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सर्फाबाद गांव में स्थित फार्म हाउस में उनको पूछताछ के लिए ले जाया गया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है.

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं.

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था- मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.

 

NEWS WATCH