अजब-गजब

तोहफे में गर्लफ्रेंड को 3 करोड़ रुपए का घर देनेवाला चोर बेंगलुरु से गिरफ्तार, चार राज्यों में करीब 200 घरों में कर चुका है चोरी

डेस्क : बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे पेशेवर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के पैसों से अपनी प्रेमिका के लिए 3 करोड़ का घर तोहफे में दिया. हैरान करने वाली बात यह है वह अपनी प्रेमिकी को घर के लिए पैसे जमा करने को लेकर उनसे एक दो नहीं बल्कि चार राज्यों में करीब 200 घरों में चोरी कर चुका हैं. गिरफ्तार युवक महाराष्ट्र का रहने वाला हैं. चोरी के आरोप में वह कई बार गिरफ्तार हो चुका हैं. लेकिन, किसी तरह से वह छूट जाता था. चोरी करने के लिए वह बेंगलुरु गया था, जहां पर गिरफ्तार हो गया.

बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को उसने बेंगलुरु के मदीवाला इलाके में एक घर में सेंधमारी की. पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाकर उसे मदीवाला मार्केट के पास गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बेंगलुरु और अन्य जगहों पर कई चोरियों की बात कबूल की. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

गिरफ्तार आरोपी का नाम पंचाक्षरी स्वामी (Panchakshari Swamy) हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वह 2003 से ही चोरी कर रहा था, जब वह नाबालिग था. 2009 तक उसने इस काम को अपना पेशा बना लिया और करोड़ों की संपत्ति जुटा ली. 2014-15 में उसकी मुलाकात एक जानी-मानी अभिनेत्री से हुई, जिससे उसका रोमांटिक रिश्ता बन गया. उसने अभिनेत्री पर करोड़ों रुपए खर्च किए, यहां तक कि 3 करोड़ का घर और एक कार तोहफे में दिया.

मुंबई पुलिस ने स्वामी को 100 से ज़्यादा सेंधमारी के मामलों में कई बार गिरफ़्तार कर चुकी हैं. स्वामी के बरे में शहर के एक जांच अधिकारी ने कहा कि उसने कोलकाता में अपनी गर्लफ्रेंड को 3 करोड़ रुपये का बंगला गिफ्ट किया था. साथ ही, उनके मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि स्वामी अलग-अलग मौकों पर बॉलीवुड की स्ट्रगल अभिनेत्रियों को मुंबई के होटलों में ले जाता था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *