उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : ‘कर्ज एक बहुत ही खराब शब्द है’- सुसाइड नोट छोड़ फांसी पर झूल गए पीएमटी ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के मैनेजर, पत्नी और बच्चों को बोला ‘मुझे माफ कर देना’

गोरखपुर :   उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल के मैनेजर ने अपने कोचिंग सेंटर में ही सुसाइड कर लिया है. कोचिंग सेंटर के अंदर ही उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है.जिसमें उन्होंने लिखा था कि “कर्ज दुनिया का सबसे खराब शब्द है और मैं इससे परेशान हो चुका हूं”.

पूरी घटना गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके कोचिंग सेंटर की हैं. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि वह काफी समय से कर्ज में डूबे हुए थे और इसी कारण से उन्होंने सुसाइट किया है.

स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल के कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड सोमवार को जब कोचिंग सेंटर पहुंचे तो कोचिंग सेंटर का दरवाजा अन्दर से बंद था. काफी आवाज लगाने और कोशिश के बाद भी जब दरवाजा अन्दर से नहीं खुला तो लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कोचिंग सेंटर के मैनेजर विशाल सिन्हा का शव कोचिंग सेंटर के स्टोर रूम में फांसी की फंदे पर झूलता मिला.

क्या लिखा था सुसाइड नोट में? 

पुलिस ने जब रूम की जांच पड़ताल की तो वहां से एक सुसाइट नोट मिला. जिसमें कोचिंग सेंटर के मैनेजर ने लिखा था कि कर्ज दुनिया का सबसे खराब शब्द है और मैं इससे बहुत परेशान हो चुका हूं. मेरी पत्नी और बच्चे मैं तुम्हारा गुनहगार हूं. मुझे मांग कर देना. मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था. इसीलिए सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं. किसी और को परेशान ना किया जाए. मृतक विशाल सिन्हा गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंद्रानगर के रहने वाले थे.

स्टोर रूम में मिला शव

जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह विशाल सिन्हा घटना के दिन भी कोचिंग सेंटर गए थे. उस दिन भी वह रोजाना के तरह सबसे बात की और स्टोर रूम में चले गए. वहां काफी देर तक बैठे रहें. वहीं इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा है अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *