स्थानीय

बचे हुए मतदान कर्मी फॉर्म-12 जमा कर कल तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रेक्षागृह में कर सकते हैं मतदान : डीएम दरभंगा

दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने कहा कि ‘शत-प्रतिशत मतदान दरभंगा जिला का सम्मान’ के तहत दरभंगा जिला में जितने भी पोलिंग ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी या अधिकारी हैं, सभी का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रेक्षागृह में 08 मई (बुधवार) को कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के (अंश भाग) अन्तर्गत पड़ने वाले आठ (08) विधानसभा के क्षेत्र के मतदान कर्मी जो पोलिंग ड्यूटी में लगे हुए हैं, वे लहेरियासराय के प्रेक्षागृह में सुबह 10:00 बजे से पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदान कर्मी किसी कारण से छूट गए हैं या पहले अपना फॉर्म-12 जमा नहीं कर पाए हैं, वह 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अगर वोटर हैं तो वे अभी भी फॉर्म-12 जमा करके पोस्टल बैलट के माध्यम से 8 मई तक मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

आज से ठीक 06 दिन बाद 13 मई (सोमवार) को सुबह 7:00 बजे से को दरभंगा एवं समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान होगा।

सभी मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई गई है।

 

NEWS WATCH