दरभंगा : एमएलएसएम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ‘दिवाली विथ माय भारत’ कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं, युवा एवं समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना विभिन्न समय अंतराल पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। इसी क्रम में आज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के दिशा निर्देश पर दिवाली से पूर्व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार झा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं गतिविधियों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से माय भारत पोर्टल की स्थापना पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था, जिसकी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार दिनांक 28 से 30 अक्टूबर तक माय भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारिक स्थल की सफाई, हॉस्पिटल में सहयोग एवं यातयात पुलिस को सहयोग करने जैसे कार्यक्रम का आयोजन एमएलएसएम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सफल सहयोग से संपन्न हुए. आज स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर युवा स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर, विद्यापति चौक एवं हराही तालाब के घाटों को साफ कर आमजन को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अनुप्रिया, डॉ. कुमोद कुमारी, डॉ. मदन मोहन चौधरी, प्रो. नंदकिशोर झा, डॉ. ममता ठाकुर महाविद्यालय के बर्सर अनिल सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी द्वितीय डॉ. नीरज कुमार एवं राम नारायण पंडित आदि उपस्थित थे।