दरभंगा : दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद के प्रांगण में दीपावली के अवसर पर आज रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया.
छात्र-छात्राओं द्वारा कलाकृतियों एवं उनमें किए गए रंग सम्मिश्रण को देखकर अनायास मिथिला पेंटिंग की याद आ गई. कुल 15 दल बनाए गए थे, जिनमें विविध विषयों को रेखांकित किया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं का यथोचित समन्वयन एवं मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ.
आज की रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा ‘वृक्ष बचाओ, प्रदूषण भगाओ’, दिवाली, गणपति, माता लक्ष्मी, विविधता में एकता, महिला सशक्तीकरण, टी-20 वर्ल्ड कप, मिथिला पेंटिंग, रतन टाटा एवं दहेज प्रथा आदि अनेक विषयों पर चित्रांकन कर रंगोली बनाई गई. बच्चों को तीन समूह में वर्गीकृत करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया गया.
समूह ‘अ’ में कक्षा -V ‘अ’ ने अपने विषयवस्तु में शामिल ‘माता लक्ष्मी’ की रंगोली बनाकर दिवाली के महत्व को दर्शाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, द्वितीय स्थान कक्षा -V ‘ब’ को मिला.
समूह ‘ब’ में कक्षा VII ‘अ’ के छात्रों द्वारा ‘महिला सशक्तीकरण’ विषय पर रंगोली बनाकर उनके महत्व को दर्शाया गया, जिसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा VII ‘ब’ के छात्रों ने ‘पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ’ की रंगोली बनाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया.
समूह ‘स’ से कक्षा ‘नवीं ‘स’ की छात्राओं द्वारा ‘दहेज प्रथा ‘ की रंगोली बनाकर समाज में दहेज न लेने एवं आदर्श स्थापित करने का संदेश दिया गया. द्वितीय श्रेणी के विजेता T-20 कक्षा Viii ‘अ’ के छात्रों को घोषित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. शोएब अहमद खान, वरिष्ठ प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं प्रधानाचार्या अनुराधा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को सराहा.