स्थानीय

दरभंगा : तेजस्वी यादव ने किया राजद कार्यालय का उद्घाटन

दरभंगा (नासिर हुसैन)। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज दरभंगा पहुंचे। उन्होंने बेला दुल्ला में राजद नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर राजद कार्यालय का उद्घघाटन किया। इसके बाद तेजस्वी ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के आदर्श, उनकी सादगी, निष्ठा और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण प्रेरणादायक रही है। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के प्रति राष्ट्रीय जनता दल की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के रूप में नई पहल की है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह की जाएगी। साथ ही, बिहार के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने की घोषणा की गई।

राजद नेता प्रेमचंद उर्फ भोलू यादव ने कहा कि राजद हमेशा गरीब, पिछड़े और वंचित समाज के हक की लड़ाई लड़ती रही है। यह पार्टी केवल वादे नहीं करती, बल्कि जनहित में ठोस कदम उठाती है। पार्टी का लक्ष्य महिला सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम सामाजिक न्याय के इस मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम का समापन कंबल वितरण के साथ हुआ। तेजस्वी यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय जनता उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *